शब्दों का जादू
शब्दों का जादू बड़ा जबर्दस्त होता है, अपनी बोलचाल में वो जादू जगाइए कि सब आपकी तारीफ करें.
किसी से भी बात करें, शिष्टता का हमेशा ध्यान रखें. यहां तक कि अपने से छोटों से भी आप कह कर ही बात करें.
आपके लिये कोई एक गिलास पानी भी लेकर आए तो भी धन्यवाद कहना न भूलें.
यदि आपको कोई ऐसा कार्य करना पड़ रहा है जो आप नहीं करना चाहती तो उसके बारे में ऐसे शब्द प्रयोग न करें जो आपकी अरुचि दर्शाएं.
किसी कार्य के लिये इंकार करते समय माफ कीजिए ' या ' क्षमा करे जैसे शब्दों का प्रयोग अवश्य करें. मना करते समय भी शब्दों में अभिमान या अशिष्टता की गंध नहीं आनी चाहिये.
आप किसी संबंधी या मित्र से बात करें तो आपके शब्दों में आत्मीयता तो होनी चाहिये, लेकिन ऐसी अति भावुकता नहीं, जो नकली लगे.
उतनी ही बात करें, जितनी आवश्यक हो, चाहे वह आपके कार्य से, संबंधित हो, चाहे निजी बातचीत का हिस्सा हो.
इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि किससे बात कर रहे हैं और क्या? सामने वाले की उम्र व पद का लिहाज करते बात करें.
![]() |
Image source - google | Image by - https://simplyjesus.blog/ |
होठों से जानिए अपना स्वाभाव
- जो इन्सान बातचीत करते समाये होठों को एक और झुकाकर बात करे ,वे मुर्ख ,चापलूस ,फूहड़ ,व स्वार्थी होते है .
- होठों का ठुड्डी के ओर झुका होना ,इन्सान की साहसी , दयालु व सदाचरनिया होने का प्रतिक होता है .
- जिस इन्सान के होठ हंस ते समय कुछ उपर उठ जाये वह इन्सान खुश मिजाज़ व जीवन का लुत्फ़ उठाने वाले होते है .
- जिस इन्सान के होठो का बिच का भाग खुरदुरा हो वह इन्सान कपटी ,मन में मेल रखने वाले होते है .
- मोटे खुरदुरे व काले रंग के होठ वाले इन्सान चंचल व अस्थिर सभावो के होते है .
- खुले मोटे होठ व जिसकी ठोड़ी धंसी होई हो ,वह इन्सान हानिकारक ,विश्वासहीन व धोकेबाज़ होता है .
- जिस इन्सान के के होठ लटके हुए होते है ,वह डिंग मारने वाले तथा हीन भावना वाले होते है .
- मोटे व लाल रंग के होठ इन्सान के आराम पसंदी व विलासिता के प्रतिक है .
- लाल पतले धनुषाकार होठ इंसान के मुद्र सभाव ,स्वोभागिय्वती ,दयालु ,स्व्भिमानी सभाव का होता है .
- इर्शालू कपटी कठोर व स्वर्थी इन्सान के होठ कभी भी सुन्दर व कोमल नहीं होते .
0 Post a Comment